कभी वो आगे होती है , कभी हम आगे होते हैं
कभी वो हस्ती होती है , कभी हम हस्ते होते हैं
कभी वो हारी होती है , कभी हम हारे होते हैं
कभी सब उसका लगता है , कभी सब अपना लगता है
जो कभी बैठ के सोचो , जो कभी गौर से देखो
हमेशा वो ही आगे थी , हमेशा वो ही हस्ती थी
हमेशा वो ही जीती थी , हमेशा वो ही सब कुछ थी
हम तो बस इक किनारे थे , बस उसके ही सहारे थे
जब उसको खेलना होता , मनं उसका बहलना होता
तो होते हम मज्धारे हैं
कितने नादान हम हैं की फिर से बस यही सोचे
कभी वो आगे होती है , कभी हम आगे होते हैं
कभी वो हस्ती होती है , कभी हम हस्ते होते हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment